संभल, मई 30 -- बबराला अनूपशहर मार्ग पर जिजोडा डांडा गांव पर सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने की वजह से शुक्रवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे दिल्ली से आ रहा बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क के बीच गड्ढों में जाकर रोड पर टकराकर घायल हो गया। गांव के लोगों ने प्राइवेट एंबुलेंस से गुन्नौर सीएचसी पहुंचा जहां पर डॉक्टर अजर अली ने हालात को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर खादर निवासी नीलू पुत्र रामशरण दिल्ली में रहकर काम करता है वहां से अपनी बाइक लेकर अपने घर आ रहा था तभी अचानक बबराला अनूपशहर मार्ग पर जिजोडा डांडा गांव पर सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने की वजह से बाइक सड़क के गड्ढे में गिर गई जिससे युवक सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में रोड पर तड़पता देख गांव के लोगों ने प्राइवेट...