औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो: 6 हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक। सहार, संवाददाता। सहार थाना क्षेत्र के दिबियापुर-बेला मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रजवाहा में गिर गई। जिससे वह बाइक सहित पानी में जा गिरा और हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक दिबियापुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सहार रजवाहा में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक समेत युवक पानी में जा गिरा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाते हुए 108 एंबुलेंस और सहार पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और युवक को किसी तरह रजवाहा से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पहुंचाया। जहां...