बागपत, सितम्बर 25 -- मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी टोल प्लाजा के समीप बाइक फिसलकर गिरने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मेरठ जनपद के खिवाई कस्बा निवासी इरफान, गुलजार और सोनू राजमिस्त्री का काम करते है। मंगलवार को वह डौला गांव में राजमिस्त्री का कार्य कर रहे थे। देर शाम वह बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब वह बालैनी टोल प्लाजा के समीप पहुंचे तो अचानक अनियंत्रित होकर बाइक फिसलकर गिर पड़ी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को बालैनी के देव भूमि हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां 40 वर्षीय इरफान पुत्र अनवार की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई। घटना का पता चलत...