फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- नवाबगंज संवाददाता। अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी । इससे तीन घायल लोग घायल हो गये । दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली कायमगंज के गांव रसीदपुर मई निवासी रिशू अपनी मोटरसाइकिल से अपने परिवारी भाई सीनू व थाना शमसाबाद के गांव धमगमा निवासी दोस्त हर्षित के साथ थाना मेरापुर के गांव नगला केल किसी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे रिशू अपनी मोटरसाइकिल पर सीनू व हर्षित के साथ वापस घर आ रहे थे। जैसे ही थाना नवाबगंज के गांव कड़िउली के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट दल सिंह व ईएमटी सुरजीत यादव ने तीनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां फार्...