बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकरायी, तीन घायल चेवाड़ा, निज संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के एकराम मार्ग में जखराज स्थान के निकट हुई बाइक दुर्घटना में राजौरा गांव निवासी राजीव कुमार और रौनी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि, इसी गांव के एक अन्य युवक को भी चोट लगी है। परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए चेवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि तीन युवक एक बाइक पर बैठकर शेखपुरा से वापस लौट रहे थे। गांव से तीन किलोमीटर पहले जखराज स्थान के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...