गढ़वा, जून 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना अंतर्गत पचफेड़ी-धरनियां के समीप रविवार रात करीब एक बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा घायल हो गया। मृतक 19 वर्षीय अरविंद उरांव मेराल थानांतर्गत चटनियां गांव का रहनेवाला था। वहीं घायल उसी गांव निवासी रमेश उरांव के 12 वर्षीय पुत्र अमित उरांव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि अरविंद के एक रिश्तेदार को सोमवार सुबह गढ़वा टाउन स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बाहर जाना था। अरविंद ने अपनी मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार और अमित उरांव को लेकर रात में गढ़वा स्टेशन आया था। वहां रिश्तेदार को स्टेशन पर छोड़कर अरविंद और अमित मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उसी दौरान चटनियां गा...