चंदौली, दिसम्बर 14 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर गिर जाने से इंटर के चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र घर से स्कूल के लिए निकले थे। घायलों को आसपास के ग्रामीण बरहनी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां दो छात्रों की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के असना गांव के रहने वाले इंटर के छात्र 18 वर्षीय धनजी खरवार, 17 वर्षीय रौनक सिंह,16 वर्षीय संदीप कुमार और 17 वर्षीय यशवंत राम भृगुनाथ सिंह इंटर कालेज जलालपुर में 11वीं के छात्र हैं। सभी छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर घर से निकलकर जमनिया सैयदराजा हाइवे से होकर स्कूल जा रहे थे। वह जैसे ही कंजेहरा गांव के समीप पहुंचे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।इससे सभी छात्र गंभीर रूप से...