मुजफ्फर नगर, जून 18 -- गांव गादला में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा।अधिक रक्तश्राव से उसकी मौत हो गई।परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला निवासी अनुज 28 वर्ष मजदूरी कार्य करता है। बुधवार को वह बाइक पर सवार होकर पास के ही गांव जट-मुझेड़ा जा रहा था। गांव के निकट उसकी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया।जिसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गांव में ही चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। अनुज की मौत से परिवार में शोक छा गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...