सहारनपुर, फरवरी 16 -- छुटमलपुर बेहट मार्ग पर चलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर गेलहेवाला पुल के पास खाई में गिर गई, जिसमें दस यात्री घायल हो गए। सवारियों की चीख पुकार सुनकर जमा हुए लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। शनिवार शाम बेहट से सवारियों को भरकर निजी बस छुटमलपुर के लिए चली। जैसे ही बस छुटमलपुर कलसिया मार्ग पर स्थित गेलहेवाला पुल के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को बामुश्किल बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रिहाना पत्नी शकूर निवासी चोल्ली, नदिया पुत्री इकराम निवासी खुजनावर, सिबा पुत्री असलम निवासी छुटमलपुर, अक्ष पुत्र सुनील निवासी दाऊदपुरा, जरीना पत्नी शकूर निवासी बरौली, प्रकाश चं...