सहारनपुर, मार्च 27 -- सहारनपुर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में अनियंत्रित कार सड़क किनारे निर्माणाधीन पोल से टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित दो की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसा थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह तीन बजे अंबाला-देहरादून हाईवे पर कोलकी टोल प्लाजा के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक अंबाला से स्कॉर्पियो सवार पांच लोग हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब तीन बजे अंबाला-देहरादून हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर कोलकी टोल प्लाजा के निकट निर्माणाधीन पोल से टकरा गई। हादसे में चालक कर्मवीर (44) निवासी लुधियाना व रामपाल (46) निवासी यमुनानगर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में फंसे सूरज (34), गौरव (30) निवासी सिड़कुल जनपद हर...