सोनभद्र, मई 6 -- महुली। हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ के टोला सोननगर में सोमवार को पानी भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि चालक बाल-बाल बच गया। दुद्धी के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ के टोला सोननगर में सोमवार को दोपहर बाद टैंकर में पानी भरकर चालक दीपक कुमार अपने ट्रैक्टर से लेकर जा रहा था। सोननगर में ही कच्चा पहाड़ी रास्ता होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रत होकर करीब बीस फिट गढ्ढ़े में पलट गया। संयोग अच्छा था कि टैंकर अनियंत्रत होते ही ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया, जिससे ट्रैक्टर पलटने से बच गया और सिर्फ टैंकर ही पलटते हुए करीब बीस फिट गढ्ढ़े में चला गया। बताया जा रहा है कि अगर ट्रैक्टर का गुल्ला नहीं टूटता तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। ग्राम प्रधान जोरूखाड़ ने बताया कि जोरूखाड़ के टोला सोननगर...