मेरठ, सितम्बर 24 -- इंचौली। मैथना गांव के पास टायर फटने से अनियंत्रित हुए मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और इसके नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पर इंचौली पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंचौली के सैनी गांव निवासी 42 वर्षीय मिंटू पुत्र बेगराज सिंह मजदूरी करता था। उसके छोटे भाई शीशपाल के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार दोपहर मिंटू ट्रैक्टर ट्रॉली से मैथना गांव में मिट्टी लेने गया था। उसके साथ गांव के मदन और राजू भी थे। मैथना गांव से निकले तभी ट्रैक्टर के सामने कोई जानवर आ गया। मिंटू ने इसे बचाने का प्रयास किया तो ट्राली अनियंत्रित हो गई और इसका टायर फट गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और मिंटू इसके नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मदन और राजू ने किसी तरह ट...