रामपुर, अप्रैल 30 -- भट्टे के लिए कोयला लेने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायल को बमुश्किल निकाल कर इलाज के नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी देर शाम मौत हो गई। हादसा नगर के हाइवे बाईपास स्थित धर्मपुरा मोड़ पर हुआ। जहां क्षेत्र के गुलड़िया निवासी 45 वर्षीय रिजवान ईट के भट्ठे के लिए कोयला लेने के लिए रामपुर जा रहा था।इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गया।हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीचे दबे घायल को जेसीबी और क्रेन की म...