बलिया, अगस्त 25 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। सिमेंट लदा ट्रक सोमवार को अनियंत्रित होकर बिजली के दो पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। इसके चलते इलाके के कई गांवों की आपूर्ति ठप हो गयी। हादसे में वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसका इलाज एक नजदीक के डॉक्टर के यहां कराया। अमेठी से सिमेंट लादकर ट्रक सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती में स्थित गोदाम पर जा रहा था। गाड़ी फेफना-गड़वार मार्ग पर चांदपुर और कनैला के बीच गढ़िया के पास से गुजर रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे पिकअप को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़ी बिजली के दो पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंचे तथा वाहन में फंसे चालक जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथा कलां निवासी आशा राम वर्मा घायल हो गया। बताया ज...