गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- मोदीनगर। हापुड़ रोड पर खंजरपुर गेट के सामने मंगलवार देत रात अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलट गया। मिनी ट्रक में साउंड सिस्टम लदा था। ट्रक के पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से मिनी ट्रक को हटाकर सड़क किनारे किया। हादसे में कोई हताहत नहीं है।मीरपुर निवासी अंकित शादी समारोह में साउंड सिस्टम का काम करते हैं। वे मंगलवार रात को हापुड़ के गढ़ में साउंड सिस्टम के साथ गए थे। रात में वहां से लौट रहे थे,इस बीच जब वे हापुड़ रोड पर खंजरपुर गेट के सामने पहुंचे तो अचानक मिनी ट्रक पलट गया। उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक पलटने के चलते हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरस्त कराया। अंकित ने बताया कि मिनी ट्रक के पहिये अचानक जाम हो गए,...