हापुड़, अक्टूबर 14 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर हाईवे पर अंडरपास के नीचे सोमवार की रात गढ़मुक्तेश्वर से हरियाणा जा रहा धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में भरी धान की बोरियां सड़क पर बिखर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से काफी क्षतिग्रस्त ट्रक और बोरियों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। हादसे में किसी के गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर हरियाणा धान लेकर जा रहा एक ट्रक जैसे ही ततारपुर बाईपास पर पहुंचा तो चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हापुड़ देहात विजय गुप्ता पुलिस टी...