हापुड़, जून 6 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता व अल्लीपुर के बीच स्थित ईंट भट्टे के पास एक थ्रीव्हीलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व उसके दो बच्चों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया है। चालक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने चालक को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बताया गया कि चालक अपने दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल गांव अल्लीपुर जा रहा था। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव दादरी निवासी प्रदीप अपने पुत्र प्रतीक व हिमांशु के साथ थ्रीव्हीलर में सवार होकर अपनी ससुराल गांव अल्लीपुर जा रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद जब वह गांव बछलौता व अल्लीपुर के बीच ईंट भट्टे के पास पहुंचा तो उसका थ्रीव्हीलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान प्रदीप गंभीर ...