संभल, अक्टूबर 6 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर बहजोई चंदौसी के बीच गांव लहरावन के निकट रविवार दोपहर एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे टेंपो में सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रविवार दोपहर डेढ़ बजे करीब कोतवाली क्षेत्र के गांव लहरावन के निकट एक टेंपो अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इससे टेंपो में सवार वीरेश पुत्र वीर सिंह निवासी हसनपुर, जिला अमरोहा, चमेली पत्नी राजपाल, नन्ही पत्नी चंद्रपाल निवासी बहापुर पट्टी कोतवाली बहजोई तथा मुन्नी पत्नी महेंद्र व आरती पुत्री राधेश्याम निवासी गुन्नौर घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की म...