हापुड़, मई 20 -- कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात को निजामपुर कट के पास अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकराकर एक कैंटर पलट गया। जिसमें सवार 13 महिला पुरुष घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौक पर पहुंची और घायलों को उपचार के दो अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। बताया गया कि कैंटर सवार सभी लोग बिहार से तरबूज की फसल लगाकर वापस अपने घर लौट रहे । कैंटर में पलटने और उसमें रखा मजदूरों का खान पान आदि का सामान सड़क पर फैलने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को सड़क किनारे कराकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई । थाना गंगोह के ग्राम बैगी रुस्तम निवासी महिला पुरुष बिहार में तरबूज की फसल लगाने के लिए गए थे। सोमवार की रात को करीब 50 से 55 लोग कैंट...