हाथरस, अगस्त 13 -- अनियंत्रित होकर पलटा कास्टिक सोडिसम का टैंकर हाथरस। बुधवार को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाइवे पर गांव एवरनपुर के पास कास्टिक सोडियम से भरा एक टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर अलवर से लखनऊ की ओर जा रहा था। झारखंड निवासी चालक दिलीप टैंकर चला रहा था। टैंकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया। हादसे में टैंकर से कास्टिक सोडियम भी फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...