हाथरस, अप्रैल 25 -- फोटो- 08- हादसे के बाद मौके पर खड़ा ई-रिक्शा। फोटो- 09- घायल महिला को उपचार के लिए ले जाते लोग। अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, महिला सहित कई घायल - आगरा रोड नाई का नगला वाली गली के निकट हुआ हादसा - घायल को स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। आगरा रोड नाई का नगला वाली गली के निकट अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। जिससे एक महिला सहित कई घायल हो गए। घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर निवासी नसरीन पत्नी इस्लाम राशन लेकर ई-रिक्शा में सवार हो अपने घर लौट रही थी। इसी बीच नाई का नगला वाली गली के मोड़ पर अचानक से अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घा...