बलिया, दिसम्बर 5 -- रेवती (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के असमान ठोठा रेवती - सहतवार मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह असमानठोठा निवासी 55 वर्षीय बुचिया देवी की ई - रिक्शा की चपेट में आकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि बुचिया सड़क के दक्षिण पटरी से सड़क क्रास कर उत्तरी पटरी पर स्थित अपने घर के तरफ जा रही थीं। इसी बीच रेवती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचाकर त्रिकालपुर निवासी त्रिभुवन पाण्डेय ई - रिक्शा लेकर जा रहा था। इसी बीच ई - रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे बुचिया दब गयी लिहाजा उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद रेवती व सहतवार पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है ई - रिक्शा को कब्जा में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...