उन्नाव, जून 7 -- नवाबगंज। लखनऊ कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रिक्शा सवार गर्भवती महिला समेत छह लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बशीरतगंज निवासी सूरज की 25 वर्षीय पत्नी शैल कुमारी गर्भवती है। शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे ई रिक्शा से लेकर नवाबंज सीएचसी जा रहे थे। पक्षी विहार के सामने अचानक डंपर आने से तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ई रिक्शा सवार गर्भवती महिला शैल कुमारी, पति सूरज, उसकी बहन लक्ष्मी, पड़ोस में रहने वाली रानी, मोहित व ई रिक्शा चालक घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...