गाजीपुर, जुलाई 16 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुहम्मदपुर (करसाही) के समीप बुधवार की दोपहर छात्रों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा स्कूली वाहन ट्रैक्टर को पास देने में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोगों सहित खेत में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर वाहन से बच्चों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सेहत की जांच करते हुए घर को भेज दिया। बिरनो आजमगढ़ मार्ग पर बद्धूपुर नहर पर स्थित संचालित एक स्कूल की चार पहिया वाहन लेकर चालक छोटे यादव निवासी बुद्धूपुर बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहे थे। बद्धूपुर मुहम्मदपुर करसाही मार्ग पर खेत की जुताई कर ट्रैक्टर में रोडावेटर बांधकर आ रहे ट्रैक्टर को पास देते वक्त स्कूली वाहन सड़क किनारे पाईप...