गढ़वा, जुलाई 4 -- गढ़वा। सदर थाना अंतर्गत पिपरा गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में स्कार्पियो में सवार पिपरा गांव निवासी रहमत खान की पत्नी गुलदस्ता परवीन, दरमी गांव निवासी शेख नुरेन, उनकी पत्नी साबरा बीवी और नेयाज खलिफा की पत्नी आमना बीवी घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि स्कार्पियो में सवार लोग गढ़वा थानांतर्गत हूर गांव स्थित अनजान शहीद से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान पिपरा गांव के समीप यह घटना घटित हो गई। घायलों के परिजनों ने बताया कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उस दौरान एक टर्निंग पर तेज रफ्तार के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गया। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छो...