कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अफजलपुर सातों गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। नहर में पानी भरा होने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक रवींद्र सिंह (24) पुत्र बृजेश सिंह तथा सवार शिवम सिंह व अनिल सिंह निवासी हसनपुर कसार थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को चोटें आईं। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अफजलपुर सातों गांव से मवेशियों का चारा (सढ़ूवा) लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...