रामपुर, अप्रैल 20 -- बिलासपुर निवासी ऋतिक, मोहल्ला भट्टी टोला निवासी कार चालक वसीम व एक अन्य युवक घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में बाजार वाली पुलिया की तरफ मुड़ते समय कार नहर के ऊपरी हिस्से पर जाकर लटक गई। कार में सवार तीनों लोगों ने कूदकर जान बचा ली। बाद में कार को ट्रैक्टर की सहायता से नकालते वक्त कार बाहर निकलने की बजाय नहर के अंदर जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में क्रेन बुलवाकर कार को बाहर निकाला जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...