संतकबीरनगर, मार्च 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बखिरा थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मेहदावल मार्ग पर तिघरा मोड़ पर सोमवार को दो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। लेकिन राहत की बात रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बखिरा की तरफ से बीती रात करीब तीन बजे एक कार आ रही थी जैसे ही वह तिघरा मोड़ के पास पहुंची कि वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। चालक को हल्की खरोंच आई। वहीं सुबह इसी जगह पर खलीलाबाद की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई। वह भी खाई में गिर गई। जिससे वह पलट गई। इस वाहन में बैठे गंगौली गांव निवासी रऊफ को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...