लखनऊ, मई 24 -- अलीगंज स्थित डालीगंज क्रासिंग के पास शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मनकामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले मुक्तेश के मुताबिक भाई रमाकांत मिश्र (32) रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी करते थे। शुक्रवार रात में रमाकांत किसी काम से बाइक से निकले थे। वह डालीगंज क्रासिंग के पास पहुंचे ही थी तभी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात रमाकांत की मौत हो गई। रमाकांत की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। पत्नी दामिनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक परिवार वालो...