रामपुर, अक्टूबर 28 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। बस के दीवार से टकराते ही चीख-पुकार मच गई। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। बस निजी तौर पर स्कूल में लगी हुई थी,जिसको नियमों को दकर किनार कर चलाया जा रहा था। शहजादनगर थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित एक विद्यालय है। सोमवार को एक निजी बस स्कूली बच्चों और शिक्षकों को लेकर स्कूल पहुंची। लेकिन, बस स्कूल पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही बस को टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई। बस के टकराते ही चीख-पुकार मच गई। हालाकिं,दीवार से जाकर बस रूक गई। जिस पर एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। जिसके बाद बस को वहां से हटाया गया। प्राइवेट बस से पहुंचे थे बच्चे रामपुर। बच्चों के लिए स्कूल में स्कूली बस का प्रयोग करना होता है।...