चंदौली, अप्रैल 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित टिमिलपुर गांव से बुधवार की शाम करीब सात बजे किशन कई मजूदरों के साथ डीजे और रोड लाइट नईबाजार एक गांव में शादी के लिये मजदूरों को लेकर जा रहा था। भोजापुर रेलवे क्रासिंग पार कर चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन मार्ग सामने से रेलवे स्टेशन मार्ग से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने में रथ अनियंत्रित होकर पलट गया। रथ पर सवार 16 वर्षीय मजदूर संगम की मौके पर मौत हो गयी। आनन फानन में रथ पर सवार मजदूर सकलडीहा सीएचसी लेकर आये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी है। नईकोट निवासी बृजेश कुमार के तीन पुत्र प्रीतम, गौतम और संगम है। बृजेश कुमार मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। बृजेश के ...