सहारनपुर, जून 4 -- नानौता ईद उल अजहा का त्योहार मनाने पंजाब से घर आए युवक की हादसे में मौत हो गई। जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला छत्ता निवासी 22 वर्षीय अब्दुल मलिक पुत्र दिलशाद कुरैशी पंजाब में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। ईद उल अजहा का त्योहार मनाने वह सोमवार को ही अपने घर आया था। शाम के समय मोहल्ले में दोस्तों के साथ वह शामली जिले के जलालाबाद कस्बे में कॉफी पीने चला गया। देर रात जलालाबाद से वापस लौटते हुए दभेडी टोल प्लाजा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अब्दुल मालिक पुत्र दिलशाद कुरैशी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी 18 वर्षीय सैफुल्लाह पुत्र इसरार को ग...