सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- अंबाला-देहरादून हाईवे पर चुनहेटी अंडरपास और चंदनपुर गांव के बीच में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना संबंधित जानकारी ली। शुक्रवार देर शाम शेखपुरी थाना लक्सर जिला हरिद्वार निवासी नीटू पुत्र प्रेमचंद ट्रैक्टर से सरसावा क्षेत्र से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह चुनहेटी अंडरपास के निकट पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे के दूसरी ओर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक नीटू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना संबंधित जानकारी ली। पुलिस ने हाईवे की एंबुलेंस की सहायता से चालक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भ...