फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। इससे एक महिला की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गये। इसमे तीन की हालत गंभीर बनी हुयी है। इन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है।नवाबगंज के रायपुर में नौ दिवसीय भागवत हुयी थी। मंगलवार को यहां के लोग आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ढाईघाट पर कलश विसर्जन के लिए गए हुए थे। गंगा स्नान करने के बाद भक्त वापस लौट रहे थे। एक ट्रेक्टर पर एक दर्जन लोग सवार थे। जब यह ट्रेैक्टर बिरियाडारा के पास पहुंचा कि तभी कार का पिछला हिस्सा ट्रैक्टर से टकरा गया इससे ट्रैक्टर का पहिया निकल गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुये इसमे बीना देवी, उर्मिला, अजीत और सुनीता को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने सुनी...