देवघर, दिसम्बर 10 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा-सारठ मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने के कारण चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे की बतायी जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस कॉल कर बुलाया और आनन-फानन में दोनों घायलों को उठाकर एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सारठ सीएचसी भेजा गया। घटना की सूचना पर चितरा थाना प्रभारी विकाश कुमार पासवान, एसआई शीतल बरला आदि पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक अपने एक मजदूर के साथ ट्रैक्टर लेकर चितरा की ओर से नारंगी मोड़ की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर इतनी स्पीड थी कि सड़क किनारे आम बागवानी की घेराबंदी तोड़ते हुए उछलकर बागवानी के...