रामपुर, दिसम्बर 8 -- लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर रविवार सुबह सड़क किनारे पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे लकड़ी कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए शाहबाद स्थित सरकारी अस्पताल भिजवाया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूप के समीप से होकर गुजर रहे रामपुर शाहबाद मार्ग पर हुआ। थाना शाहाबाद क्षेत्र के उदयपुर जागीर निवासी 50 वर्षीय अतीक अहमद लकड़ी का कारोबार करते थे। रविवार को सुबह वह ट्रॉली में यूकेलिप्टस की लकड़ी भरवाकर रामपुर जा रहे थे। ट्रैक्टर को मंसूरपुर गांव निवासी अशरफ चला रहा था। अतीक अहमद ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किरा के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक को नींद की झपकी आ गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। हा...