हजारीबाग, दिसम्बर 8 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो में सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कोनार नहर में जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर चालक समेत उसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सारूकुदर पंचायत के मंगरो निवासी चालक राहुल कुमार पिता सीताराम साव तथा कोंडरागढ़ा टोला निवासी रूपलाल बेसरा शामिल हैं। ट्रैक्टर राहुल कुमार का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार राहुल ट्रैक्टर से धान लाने के लिए मंगरो से खरकट्टो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बंदखारो में कोनार नहर के सर्विस रोड में जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अनियंत्रित होकर करीब बीस फीट गहरे सूखे नहर में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का चारों पहिया उपर हो गया। गनीमत रही कि दोनों ट्रैक्टर सवार की जान बच...