गाजीपुर, जनवरी 14 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के महरूमपुर में तेज रफ्तार एक खाली ट्रेलर अनियंत्रित होकर जमीन के अंदर लगाने के लिए रखी गई इंडियन ऑयल व अडानी गैस की कीमती पाइपों को तोड़ते हुए सड़क किनारे उतर गई। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सिर्फ चालक को आंशिक चोटें आई हैं। कंपनी के अधिकारी ने थाने में तहरीर दी। अडानी गैस कंपनी व इंडियन ऑयल कंपनी के संयुक्त वेंचर द्वारा पूरे क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइपें बिछाई जा रही हैं। जिसके लिए महीनों से हर तरफ कार्य चल रहा है। इसके लिए महरूमपुर में भी सड़क किनारे वो पाइपें ज्वाइंट जोड़कर रखी गई थीं। इस बीच बीती देररात में किसी समय गाजीपुर से वाराणसी जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर वहां रखी पाइपों को तोड़ते हुए सड़क किनारे उतर गया। घटना में 98 हजार रूपए कीमत की 2 पाइपें व कुल 27 हजा...