अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- इंदईपुर,अम्बेडकरनगर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के मकरही मोड़ पर स्थित रघुराजी देवी महिला महाविद्यालय के गेट पर एक अनियंत्रित ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे टक्कर मारकर पलट गया। टक्कर लगने से गेट क्षतिग्रस्त हो गया।तथा ट्रक चालक की ट्रक के भीतर ही मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बसखारी थाना क्षेत्र के पिपरी मरौंचा निवासी सुनील कुमार यादव (34) पुत्र सभाजीत यादव लगभग डेढ़ माह से हंसवर निवासी व्यापारी संतराम की ट्रक संख्या यूपी 45 टी 5585 चलाता था। बीते बुधवार देर शाम को सुनील कुमार खलीलाबाद से चूनी व पशु आहार लोड कर मुबारकपुर टांडा के लिए निकला था। हंसवर थाना क्षेत्र के मकरही मोड़ पर पहुंचते ही अचानक ट्...