दुमका, अक्टूबर 8 -- दलाही, प्रतिनिधि। साहेबगंज गोबिंदपुर मुख्य मार्ग के गोबरा मोड़ में एक ट्रक बुधवार सुबह करीब 6 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या जे.एच. 10 ए.यू. 3578 जामताड़ा की ओर से दुमका की ओर जा रहे थे । इसी क्रम में चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर रहे थे की वाहन की पहिया मिट्टी में धंस गई और पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस घटनास्थल पहुचकर क्रेन वाहन के सहयोग से पलटी हुई ट्रक को उठाया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्राभारी राजेश रंजन से बात करने पर बताया कि वाहन में छड़ लदा हुए हैं इसमे किसी प्रकार की हताहत नही हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...