पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। सरकारी राशन से लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान की दीवार में जा घुसा। घर में मौजूद एक महिला दीवार गिरने से घायल हो गई। महिला को सीएचसी लाया गया। यहां से जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बासूपुर निवासी फजलुर रहमान पुत्र सरताज का मकान मुख्य सड़क के किनारे स्थित है। शनिवार सुबह सरकारी राशन से भरा ट्रक रायपुर विचपुरी की ओर जा रहा था। गांव के पास पहुंचते ही चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सीधे फजलुरहमान के मकान की दीवार में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान घर के अंदर नल पर बर्तन धो रही महिला मेहनिम मलवे में दबकर घायल हो गई। लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथम...