संतकबीरनगर, जून 8 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र के दुधारा थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सियाकटाई के राजस्व गांव भुगुरी में शनिवार को बड़ी दुर्घटना बच गई। साथ ही ताबड़तोड़ हो रहे मिट्टी ढुलाई की पोल खुल गई। भगुरी गांव से होकर शनिवार को दोपहर में ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। गांव में पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गया। गांव निवासी शोहरत की चारदीवारी को तोड़ता हुआ घर के अन्दर पहुंच गया। वहां बैठे घर के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दुधारा पुलिस ट्रैक्टर मालिक को थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...