पलामू, मई 20 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर रोड में कचरा गांव के समीप अनियंत्रिति होकर एक टेंपो पलट गई। इस दुर्घटना में टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान विश्वसिया गांव निवासी 45 वर्षीय शिवपूजन यादव की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल अमही गांव निवासी सन्नी कुमार औ, उमेश मेहता की पत्नी का प्राथमिक उपचार किया गया। सन्नी कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सभी लोग जपला से टेंपो में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक से बचने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रति होकर पलट...