भागलपुर, जुलाई 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार के धपरी शामपुर के बीच पुलिया के निकट एक तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें चालक और उपचालक बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर से बरियारपुर की तरफ जा रहा खाली पिकअप वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण हटने पर वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनिमत रहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर पिकअप वाहन का चालक और उपचालक बाल बाल बच गया। इधर दुर्घटना की जानकारी के उपरांत आसपास के लोग और सड़क से गुजरने वाले लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। फिलहाल वाहन मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...