सोनभद्र, फरवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी गांव के पास राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घोरावल थाना क्षेत्र के शिवद्वार गांव के लोग अपने रिश्तेदारी में नगवां क्षेत्र के विजयगढ़ गए थे। वापसी में राबर्ट्सगंज के कम्हारी गांव के पास बोलेरो के सामने एक बच्चा आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बोलोरे अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर गड्ढे में पलट गई। जिससे बोलेरो में सवार 70 वर्षीय दशई पाल पुत्र जगन्नाथ, 72 वर्षीय लाले पाल पुत्र जगन्नाथ, 36 वर्षीय सीता पत्नी अनिल, 65 वर्षीय श्याम देइ पत्नी रामधनी, 30 वर्षीय शिवनारायण पुत्र रामधनी, 16...