कोडरमा, मई 6 -- जयनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह बदूलिया मुख्य मार्ग में सोमवार की शाम हुंडई कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना से कार में सवार चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की पहचान शहजाद अंसारी, पिता- कलीम अंसारी और कलीम अंसारी के रूप में की गई। आसपास के लोगों से जानकारी के अनुसार दोनों तेतरौन की ओर से अपने घर बदुलिया जा रहे थे। इसी क्रम में मोड के समीप कार का ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित हो गया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलों की इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...