मेरठ, दिसम्बर 21 -- बहसूमा। थाना रामराज चौकी क्षेत्र के रामराज बैंक्वेट हॉल के पास शनिवार देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग ट्रैक्टर-ट्रा्ली के नीचे दब गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हस्तिनापुर सीएससी भिजवाया, जहां उपचार चल रहा है। गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शनिवार देर शाम अपने दो साथियों के साथ टिकोला मिल में गन्ने डालकर घर आ रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली राज फार्म हाउस के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में बहादुर पुत्र धीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और रितेश पुत्र मामराज, कृष्ण पुत्र तेजपाल दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ...