मेरठ, दिसम्बर 22 -- बहसूमा। वाहन को बचाने के प्रयास में खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हस्तिनापुर भिजवाया तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया। परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ ले गए। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर थाने पर नहीं आई है। बताते चले कि शनिवार शाम करीब 7 बजे गांव मोडकला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शनिवार देर शाम दो साथियों के साथ टिकौला मिल में गन्ना डालकर वापस घर आ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली एक बैंक्वेट हॉल के समीप पहुंची तो अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इसके नीचे तीनों दब गए। इसमें मोड़कला निवासी बहादुर पुत्र धीर...