कोडरमा, अगस्त 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज़ रफ्तार सवारी टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। यह घटना पांडु गांव स्थित शांति ढाबा के समीप हुई। दुर्घटना में एक यात्री घायल हो गया, जबकि चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। घायल यात्री की पहचान पांडु निवासी बासुदेव यादव के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो तेतरौन की ओर से आ रहा था और उस पर सवार यात्री अपने घर लौट रहे थे। पांडु गांव के पास एक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे टेंपो सीधे खेत में जा गिरा और पलट गया। टेंपो के पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्...