दुमका, जून 17 -- शिकारीपाड़ा। दुमका-रामपुरहाट मार्ग में सिमानीजोड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाली ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। बताया जाता है ट्रक गिट्टी लेने सरसडंगाल की ओर तेज गति में जा रही थी की सिमानीजोर के समीप घुमावदार सड़क पर चालक का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इस दौरान ट्रक के चालक व खलासी गाड़ी से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना में चालक-खलासी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन मंगवाकर वाहन को उठाने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...